Breaking News

विद्यालय की बाउंड्री वाल ना होने के कारण विद्यालय के प्रांगण में पड़ रहा है घूरा और गोवर।

स्टेट चीफ सोमवीर सिंह बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूं। अपराध से शिकंजा तक।

स्टेट चीफ सोमवीर सिंह बेनकाब भ्रष्टाचार बदायूं।
अपराध से शिकंजा तक।

विद्यालय की बाउंड्री वाल ना होने के कारण विद्यालय के प्रांगण में पड़ रहा है घूरा और गोवर।

बदायूं। बदायूं जिले के ब्लॉक में म्याऊं के ग्राम अभिगांव के प्राथमिक विद्यालय की दशा बहुत ही दयनीय है। ग्राम वासियों के अनुसार गांव के कई लोगों के पशुओं को विद्यालय के प्रांगण में बांधा जाता है और घूरा भी डाला जाता है। जिस समय बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं तो गांव के मनचले लोग विद्यालय के प्रांगण में हंसी ठिठोली करते हैं जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को डिस्टर्ब होता हैं। इसका मुख्य कारण विद्यालय की बाउंड्री वॉल का ना होना है। हमारी सरकार ने सभी जूनियर और प्राथमिक विद्यालयों की बाउंड्री वॉल कराने का निर्णय लिया और सब की बाउंड्री वॉल कराई गई है लेकिन अभिगांव के प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल अभी तक नहीं बनी है। इस विद्यालय में बनी शौचालयों का यह आलम है कि शौचालयों में गोबर भरा हुआ है। और विद्यालय की रसोईघर की व्यवस्था बहुत ही दयनीय व्यवस्था है। विद्यालय के अंदर कबाड़खाना भरा पड़ा है और विद्यालय की किबाडे भी टूटी हुई हैं। यह शिक्षा का मंदिर प्रशासनिक लापरवाही के कारण बूचड़खाना बना हुआ है। गांव के ग्राम प्रधान सीता देवी और क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी इस विद्यालय पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

bblive

Related Articles

Back to top button