Breaking Newsखलीलाबाद संत कबीर नगर

*एनएचएम कर्मियों ने संत कबीर नगर में आए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का किया घेराव* कृष्णानंद पांडे की रिपोर्ट

*7 सूत्री मांगों को लेकर लगातार छठे दिन भी कार्य बहिष्कार पर है कर्मचारी*

संतकबीरनगर। सीएमओ कार्यालय पर उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ का विनियमितीकरण, वेतन पालिसी, रिक्त पदों पर स्थानांतरण समेत सात सूत्री मांगों के लिए चल रहा कार्य बहिष्कार पांचवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान निजी कार्यक्रम में खलीलाबाद के मड़या में आए स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का एनएचएम कर्मियों ने घेराव किया और मांगपत्र सौंपा।
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अभय त्रिपाठी, जिला संयोजक दीनदयाल वर्मा और डॉ. रचना यादव के नेतृत्व में एनएचएम कर्मी मड़या पहुंच गए। निजी कार्यक्रम में आए स्वास्थ्य मंत्री का घेराव किया और अपनी बात रखी। स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड काल में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने काफी मेहनत की है। जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। स्वास्थ्य सेवाओं केे बेहतर बनाने में इनका विशेष योगदान है। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से बातचीत की जाएगी। उनसे जो भी संभव होगा, वह मदद करेंगे। जिलाध्यक्ष अभय त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर काम करते हुए किसी कर्मचारी को 10 साल तो किसी को 12 साल हो गए हैं, पर किसी को अब तक नियमित नहीं किया गया। अल्प मानदेय में सभी एनएचएम कर्मी कार्य कर रहे हैं। पांच दिन से कार्य बहिष्कार कर धरना दिया जा रहा है, पर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान डॉ अश्विनी यादव, डॉ सलीम, डॉ दीपक, संदीप कुमार पांडेय, छाया, हरिओम सिंह, रवि पांडेय, अनुपम यादव, नैंसी गुप्ता, सोनिका, ज्योति, योगेश मनोज मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button