Breaking Newsuttar pradeshपालियाँलखनऊलखीमपुर खीरीसंपूर्णा नगर, खीरी

*आगामी लोकसभा चुनाँव को देखते हुए कैडर कैम्प के माध्यम से बसपा पदाधिकारीयों ने बैठक कर चुनावी रणनीति बनाना शुरु कर दिया , 2024 के लोकसभा चुनाव में बसपा की लोकप्रियता बढ़ती दिखेगी!*

जिला संवाददाता:(अमरनाथ) -- बेनकाब भ्रष्टाचार


जिला संवाददाता:(अमरनाथ) — बेनकाब भ्रष्टाचार!

लखीमपुर खीरी। जनपद में बसपा ने अभी से ही 2024 के होने वाले आम चुनाँव को देखते हुए तैयारियों में जुट गई है। खाश बात यह है कि बसपा ने समाज के हर तबके के लोगो को जोड़ते हुए अपनी खोई हुई लोकप्रियता को पुनः एक बार स्थापीत कर विरोधियों को मात देने की तैयारी कर ली है ।
बताते चलें कि, इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन में आज दिनाँक 28.8.2023 को लखीमपुर खीरी के जिला मुख्यालय डीo सीo रोड स्थित कार्यालय पर समस्त जनपद के विधानसभाओं के पदाधिकारियों एवं पार्टी के सेक्टर अध्यक्षो के साथ कैडर कैम्प द्वारा एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें जिले भर से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए । बैठक के मुख्य अतिथि डाक्टर विजय प्रताप गौतम, पूर्व विधान परिषद सदस्य/ प्रभारी लखनऊ मण्डल, विशिष्ट अतिथि गंगाराम गौतम, मण्डल को-आर्डिनेटर एवं विनय कश्यप प्रभारी लखनऊ मण्डल उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह गौतम ने की तथा संचालन जिला महासचिव राधेश्याम कश्यप ने किया | इस दौरान, अजय चौधरी, उमाशंकर गौतम, प्रमोद चौधरी, पलिया विधानसभा प्रभारी दया राम गौतम,जिला उपाध्यक्ष पंकज शुक्ला,BVF के जिला संयोजक राम सहाय गौतम, जिला सहसंयोजक तारा बौद्ध, सदर विधानसभा अध्यक्ष रामनरेश सुमन, पलिया विधानसभा अध्यक्ष विनोद कुमार भारती, निघासन विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार गौतम, जगदीप गौतम, शिवराम गौतम, बाबू राम हंश, शम्भू दयाल गौतम आदि भारी संख्या में बसपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button