Breaking Newsजौनपुर
Trending

जौनपुर – सुरैला में बीघे भर की खड़ी गन्ने की फसल जलकर हुई राख

जौनपुर - पत्रकार अतुल कुमार तिवारी ✍️

रिपोर्ट – ब्यूरो चीफ, पत्रकार अतुल कुमार तिवारी

बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज़, BBN जौनपुर

जौनपुर / केराकत –

अप्रैल मई के महीने में गेंहू के कटाई और थ्रेसरिंग का मौसम होता है और इस मौसम में खड़ी फसलों में आगजनी कोई नई बात नहीं किंतु गन्ने के खड़ी फसल में आग लगना बेहद सनसनीखेज है । प्राप्त जानकारी के अनुसार केराकत विकासखंड के अंतर्गत अरुण कुमार सिंह पुत्र श्री रामशेस सिंह ग्राम सुरैला पोस्ट उमरी के खड़ी बीघे भर के गन्ने की फसल में 11 अप्रैल 2023, सोमवार को सुबह 9.00 बजे अचानक आग लगने से खड़ी गन्ने की बीघे भर की फसल पल भर में जलकर राख हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक यह आग गन्ने के फसल के पास बिजली के तार से निकली चिंगारी से लगी । पीड़ित किसान अरुण सिंह के मुताबिक एक बीघा की गन्ने की फसल एकदम पक कर तैयार थी जिसकी कटाई और पेराई अगले माह शुरू होने वाली थी की अचानक आगजनी से जल कर राख होने से परिवार आर्थिक तंगी के कगार पर खड़ा हो गया है । पीड़ित किसान अरुण सिंह के मुताबिक लगभग लाखों रुपए की हानि होने की संभावना है । उन्होंने स्थानीय उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मदद की गुहार लगाई है । ग्राम सुरैला के ग्रामीणों ने बताया की सोमवार की सुबह जब वो अपने बगल के खेतो में गेहूं की मढ़ाई करा रहे थे कि अचानक उन्होंने पास में ही खड़ी गन्ने की फसल से धुआं उठते देखा तो तुरंत शोर मचाना शुरू किया इतनी देर में ही आग की लपटे तेज हो गई और पल भर में ही पूरी बीघे भर की फसल जलकर राख हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू किया ताकि बाकी आस पास के फसलों को बचाया जा सके किंतु अरुण सिंह के गन्ने की फसल को भीषण आगजनी से बचाया न जा सका।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button