अम्बेडकरनगर

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *ई के वाई सी न कराने वाले बुजुर्गों की रोकी गई पेंशन*

Ramakant Pandey

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*ई के वाई सी न कराने वाले बुजुर्गों की रोकी गई पेंशन*
अंबेडकरनगर वृद्धावस्था पेंशन पा रहे करीब 28 हजार लोगों ने अपने खाते का ई के वाई सी नही कराया, जिसके कारण उन सभी बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई है। इन सभी को कई बार समाज कल्याण विभाग की तरफ से ई-केवाईसी कराने का मौका दिया गया था। विभाग ने कहा है कि फिलहाल दिव्यांगों व विधवाओं को पेंशन दे दी गई है, लेकिन अब इन सभी को ई-केवाईसी के बिना पेंशन की अगली किस्त नहीं मिलेगी।सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना का आपात्र लोग लाभ उठा रहे है। इसे रोकने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं व पेंशन में फर्जीवाड़ा रोकने और पात्रों तक लाभ पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी की अनिवार्यता कर दी गई है, जब से यह व्यवस्था शुरू हुई है, तमाम योजनाओं में गड़बड़ी भी सामने आ रही है। किसान सम्मान निधि से लेकर पेंशन तक में कई आपात्र मिल चुके हैं। वृद्धावस्था पेंशन को लेकर समाज कल्याण विभाग ने कई मौका देते हुए कहा था कि यदि ई-केवाईसी न करायी गई तो पेंशन नहीं दी जाएगी। कई बुजुर्गों ने इस पर आधार फीडिंग में रुचि ली, लेकिन बड़ी तादाद में बुजुर्गों ने किनारा कसे रखा।जिले में एक लाख 30 हजार 654 वृद्ध ऐसे हैं, जिन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये की पेंशन दी जाती है। ई-केवाईसी कराने वाले एक लाख दो हजार 156 बुजुर्गों को फिलहाल पेंशन भेजी गई है। जबकि ई केवाइसी न कराने वाले करीब 28560 बुजुर्गों का पेंशन रोक दिया गया है।समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया कि करीब 28 हजार वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले बुजुर्गों ने ई केवाईसी नही कराया है, उनकी पेंशन रोक दी गई है। जो लोग ईकेवाईसी करा लेंगे, उनकी पेंशन जल्द ही निर्गत कर दी जाएगी। बुजुर्ग स्थानीय जनसेवा केंद्रों व ब्लॉक मुख्यालयों पर उपलब्ध सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button