Breaking Newsउत्तर प्रदेशबाबागंज बहराइचलखनऊ

भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा निशुल्क आईएएस पीसीएस कोचिंग क्लासेस का किया गया शुभारंभ*

लखनऊ सवाददाता

*भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा निशुल्क आईएएस पीसीएस कोचिंग क्लासेस का किया गया शुभारंभ*

*लखनऊ संवाददाता*

( 31/07/2022)
लखनऊ। भारतीय युवा जागरूक समाज द्वारा नये सत्र का शुभारंभ 31 जुलाई को किया गया । जानकारी के मुताबिक भारतीय युवा जागरूक समाज एक एनजीओ की भांति कार्य कर रहा है । यह संगठन शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर काफी समय से कार्य करता चला आ रहा है । समाज के वंचितों एंव गरीब के बच्चों को निशुल्क शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया कराने का कार्य करता चला आ रहा है । ग्रामीण क्षेत्र एंव गरीब के बच्चे जो बाहर जाकर पढ़ाई करने में सक्षम नहीं है ऐसे छात्रों के लिए यह संगठन एक कार्यक्रम शुरू किया है ।‌ इस कार्यक्रम के ताहत जो भी विद्यार्थी आईएएस पीसीएस की तैयारी करना चाहते हैं । संगठन उन सभी छात्रों को निशुल्क तैयारी करायेगा । एंव निशुल्क स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करायेगा । संगठन अध्यक्ष इं. रवि कान्त पटेल ने बताया कि भारतीय युवा जागरूक समाज शून्य लेबल से तैयारी करायेगा । जिससे सभी बच्चों को तैयारी करने में आसानी रहेगा । पिछले वर्ष भी ऐसे कार्यक्रम को चालू किया गया था परंतु उसका बहुत अच्छा रिजल्ट नहीं रहा था । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अरुण कुमार ( आईएएस ) ने छात्रों को यूपीएससी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । अरुण कुमार ने बताया कि यह मार्ग एक दिन या एक महीने का नहीं है । इस मंजिल को प्राप्त करने के लिए छात्रों को लगातार मेहनत करने की जरूरत है । कार्यक्रम के दूसरे अतिरिक्त बिजेंद्र सिंह ( पूर्व डीजीपी) ने युवाओं को मंजिल की तरफ बढ़ने की बात कही । इन्होने कहा कि यदि कोई भी विद्यार्थी लगन से तैयारी कर रहा है तो उसे एक ना एक दिन सफलता अवश्य ही प्राप्त होगा । वक्ताओं की कड़ी में डा एस पी सिंह (मनोबैज्ञानिक) ने युवाओं को उनके दिमाग के छमताओं के बारे में बताते हुए कहा कि आप अपने दिमाग को जिस भी क्षेत्र में विकसित करना चाहोगे । दिमाग उसी क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर देगा । डा. राजकुमार ने युवाओं को यूपीएससी के परिक्षा से सम्बंधित जानकारी दी । सोनाली दयाल ने इस कार्यक्रम सत्र के बारे में जानकारी दीं । एंव इन्होंने बताया कि सोमवार से ही इस सत्र की कक्षाओं का शुभारंभ कर दिया जायेगा । इं. रवि कान्त ने बताया कि अभी भी जो छात्र इनरोल नहीं हो पाये है । वो www.byjsup@gmail.com पर अपना नाम,पिता का नाम, मोबाइल नम्बर, पता , एंव योग्यता को भेजकर इनरोल हो सकते हैं । ये विल्कुल फ्री कार्यक्रम है ‌। इस कार्यक्रम में तैयारी करने वाला हर एक लड़का जुड सकता है ।इस कार्यक्रम में शिवमोहन, पूनम , स्वाती , रीमा, डा. जेके पटेल, कमल, विश्नू वर्मा, विशाल गौरव, विजय कुमार, एसके सिंह , प्रकाश चंद्र, प्रशांत , अमर पटेल , रंजीत , अखिलेश ,विनय, श्यामचरण, अरूण कुमार, कुलवंत, दिपांशु एंव सैकड़ों छात्र एंव अभिभावक जुडे रहे।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button