रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक*
Ramakant pandey

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक*
अंबेडकर नगर संभव अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की गई।जिसमें दिनांक 25 जून 2022 से प्रारंभ हो रहे वजन सप्ताह तथा संभव अभियान के अंतर्गत माह जुलाई में स्तनपान प्रोत्साहन माह अगस्त में ऊपरी आहार और 1000 दिन की महत्ता तथा माह सितंबर 2022 में पोषण माह में बीमारी से बचाव तथा एनीमिया प्रबंधन के संबंध में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार विभिन्न विभागों स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद, पशुपालन विभाग तथा अन्य विभागों को दायित्व के अनुसार कार्य संपादित किए जाने का निर्देश दिया गया तथा यह बताया गया कि उक्त तीनों माह हेतु अपने अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को कार्य संपादन हेतु योजना बनाकर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित कराएं। बाल विकास विभाग को निर्देश दिया गया कि दिनांक 25 जून से प्रारंभ होने वाले वजन सप्ताह में सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी शत-प्रतिशत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन लंबाई/ ऊंचाई लेते हुए पोषण ट्रैकर एप पर फील्डिंग सुनिश्चित कराएं तथा निर्धारित प्रारूप पर सूचना जिला कार्यक्रम अधिकारी के माध्यम से निदेशालय प्रेषित करें, कोई भी सैम/मैम बच्चा चिन्हीकरण से छूटने न पाए। बैठक में गोद लिए गए ग्रामों पर उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि प्राथमिक विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर विद्युतीकरण का कार्य जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करा दें।जो आंगनबाड़ी भवन में संचालित हैं उन पर आधारभूत सुविधा में जो कमियां है उसे ग्राम पंचायत के कार्य योजना में सम्मिलित करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी कमियों को दूर कराएं जिससे आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के मानक को पूरा किया जा सके तथा प्रथम चरण में चयनित कुल 102 आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र तथा संबंधित विभाग के अधिकारीकर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।