मड़ियाहूं, जौनपुर: नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डॉ०अविनाश सिंह का स्वागत अभिनंदन समारोह हुआ

रिपोर्ट – पत्रकार अतुल कुमार तिवारी
BBN ब्यूरो चीफ, जौनपुर
बेनकाब भ्रष्टाचार, न्यूज़
जौनपुर –
विकासखंड मड़ियाहूँ जनपद जौनपुर में नवागत खंड शिक्षा अधिकारी डॉ०अविनाश सिंह का स्वागत अभिनंदन समारोह ब्लॉक संसाधन केंद्र मड़ियाहूँ पर जिला संयुक्त मंत्री निहाल सिंह एवं जिला संगठन मंत्री राजधारी तिवारी के नेतृत्व में एवं अध्यक्ष मड़ियाहूँ डॉ०हेमंत सिंह की अध्यक्षता में किया गया,कार्यभार ग्रहण करते हुए। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शासन के मंशा के अनुसार कार्य करना ही हमारी प्राथमिकता होगी। मड़ियाहूँ विकास खंड को जनपद में अग्रणी बनाये रखने के लिए मेरा सतत प्रयास जारी रहेगा जिसमें शिक्षक संघ एवं सभी अघ्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों से शत-प्रतिशत सहयोग की उम्मीद करता हूँ अध्यक्ष डॉ०हेमंत सिंह ने कहा नवागत खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विकास खंड मड़ियाहूँ नया आयाम स्थापित करेगा। सभी शैक्षिक कार्यो में संगठन पूरा सहयोग करेगा। इस अवसर पर शिक्षक संघ (यूटा) मड़ियाहूँ के संरक्षक अरूण सिंह,मंत्री मड़ियाहूँ राधेमोहन तिवारी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवेश चंद्र पटेल संगठन , संगठन मंत्री रवि यादव, सुमति श्रीवास्तव,आनन्द सिंह,संजय कन्नौजिया,भरथ लाल पटेल,राकेश रोशन,जितेंद्र कुमार, एवं इत्यादि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।