संतकबीरनगर *नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे वाँछित अभियुक्तगण गिरफ्तार* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय
जनपद में मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं पर अपराधों के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी धनघटा राम प्रकाश के निरीक्षण में थाना धनघटा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 230 / 2021 धारा 363 / 376 (डी) भा0द0वि0, 3(2)5 व 3(1)W(2) एससी एसटी एक्ट तथा 5 / 6 पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित अभियुक्तगण नाम पता 1 – सुमित पुत्र मुन्नी लाल 2 – छोटू पुत्र रामजी हरिजन निवासीगण बेलौरा थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को हैंसर बाजार चौराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
विदित हो कि उक्त अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 09.06.2022 को वादी की नाबालिग पुत्री को बहला फुसला साथ ले जाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी थी, जिसके संबंध मे वादी द्वारा थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना धनघटा पुलिस द्वारा महिला अपराध की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त आरोपी अभियुक्त को आज दिनांक 11.06.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण प्रभारी निरीक्षक धनघटा कृष्ण देव सिंह, का0 बल्बू प्रसाद, का0 भरत कुमार सोनी ।