यात्री गर्मी से बेहाल, जनरथ UP 32 N 0344 का हुआ खस्ताहाल – पत्रकार अतुल
जौनपुर - पत्रकार अतुल कुमार तिवारी ✍️

रिपोर्ट – अतुल कुमार तिवारी
BBN ब्यूरो चीफ, जौनपुर
बेनकाब भ्रष्टाचार, न्यूज़
उत्तर प्रदेश –
बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज़ (BBN) के ब्यूरो चीफ अतुल कुमार तिवारी गोरखपुर जा रहे थे जिसमे उन्होंने देखा की, जौनपुर होते हुए गोरखपुर के लिए जाने वाली जनरथ बस जिसका UP 32 N 0344 हैं। उसमें एसी के नाम पर केवल कोरमपुर्ती की गई है क्योंकि Ac बहुत धीमे चल रहा है जिससे यात्रियों को ac बस में बैठने के बाद भी बहुत गर्मी लग रही है, और पंखा तो सिर्फ नाम मात्र के लिए लगाया गया है क्योंकि 3-4 पंखे को छोड़कर सभी पंखे बंद है,
मतलब जिससे बस में बैठे यात्रियों का ठगा महसूस हो रहा है, क्योंकि यात्रियों से बस के टिकेट का पैसा पूरा लिया गया है और उसके बदले सुविधाएं बहुत कम दीं गयी हैं
इससे उत्तर प्रदेश परिवहन पर सीधा सवाल खड़ा होता है की आप यात्रियों को हो रही परेशानी व असुविधा पर आप का क्या दायित्व बनता है, “यात्रियों का कहना है की अगर आप किसी भी कारण यात्री को पूरी सही सुविधाएं नही दे पाते तो टिकेट का पैसा भी कुछ कम लें”
वहीं बस ड्राइवर व कन्डक्टर का कहना है की हम 4-5 दिन पहले ही इस असुविधा की सूचना दें चूंके है लेकीन अभी तक कोई कार्य नही हुआ…।।













