अम्बेडकरनगर

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ बेनकाब भ्रष्टाचार अंबेडकर नगर *अस्पतालों एवं हेल्थ सेन्टर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए*

Ramakant pandey

रमाकांत पांडे ब्यूरो चीफ
बेनकाब भ्रष्टाचार
अंबेडकर नगर
*अस्पतालों एवं हेल्थ सेन्टर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए*
राज्य के विभिन्न स्तरों
(राज्य/जनपद / ब्लाक स्तर) पर नोडल अधिकारी नामित करने, विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद
एवं ब्लाक स्तर पर हीट-वेव को मानीटर किये जाने, कोविड-19 की स्थिति के दृष्टिगत सामाजिक दूरी,
साबुन एवं पानी की उपलब्धता समुचित सैनेटाइजेशन की व्यवस्था किये जाने, विभिन्न स्थलों पर
कलर कोडिंग के माध्यम से हीट-वेद अलर्ट सम्बन्धी डिस्प्ले बोर्ड लगाये जाने, हीट-वेव के समय क्या करें
व क्या न करें की प्रचार सामग्री के व्यापक प्रचार प्रसार किए जाने स्वास्थ्य केन्द्र एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर ओ०आर०एस० पैकेट की समुचित व्यवस्था किए जाने, तीब्र गर्मी से बचाव हेतु विद्यालय के समय में
परिवर्तन किए जाने, सार्वजनिक स्थलों पर पेय जल की समुचित व्यवस्था किये जाने, अस्पतालों एवं हेल्थ सेन्टर्स में पावर सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित किये जान, श्रमिकों/ कामगारों के कार्य घंटों में परिवर्तन
किए जाने तथा मंदिरों/लोक भवनों/माल को Cooling Centre संचालित किए जाने के निर्देश दिए।गए है।उपरोक्त के सम्बन्ध में भारत सरकार से प्राप्त संलग्न एडवाइजरी के अनुसार हीट वेव से बचाव एवं इसके प्रभावों को कम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें, इसके साथ
ही संलग्न ” क्या करें व क्या न करें ” सम्बन्धी सूचना को विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से
प्रसारित कराने का कष्ट करें का निर्देश प्राप्त हुआ है।
अतः उपरोक्तानुसार शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में हीट-वेव की
कार्ययोजना बनाये जाने एवं इससे सम्बन्धि रिपोर्ट तैयार किये जाने हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी
महोदय की अध्यक्षता में सम्बन्धित विभागों की एक बैठक किया जाना सुनिश्चित हुआ है। जिसमें
निम्नलिखित अधिकारियों द्वारा दिनांक: 02.05.2022 को समय 04.30 बजे सायं, स्थान कलेक्ट्रेट सभागार में
हीट-वेव से बचाव सम्बन्धी सभीआवश्यककार्ययोजनाओं के साथ समय से प्रतिभाग किया जाना है।साथ-साथ यह भी अवगत कराना है कि उक्त कार्ययोजना को उसी दिन अन्तिम रूप देकर राहत की
बेबसाइट पर अपलोड किया जाना है, जिसके लिए तैयार कर लायी गयी कार्ययोजना को पेन ड्राडव एवं हार्ड कापी में इस कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाना है।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button