Breaking News

शहर बरेली के दवंग भूमाफिया द्वारा किया जा रहा फलदार हरे भरे पेड़ों का कटान व जमीन पर अवैध कब्जा

शहर बरेली के दवंग भूमाफिया द्वारा किया जा रहा फलदार हरे भरे पेड़ों का कटान व जमीन पर अवैध कब्जा

शहर बरेली के दवंग भूमाफिया द्वारा किया जा रहा फलदार हरे भरे पेड़ों का कटान व जमीन पर अवैध कब्जा

यह मामला जनपद बरेली के हार्टमैन पुल के पास गढ़ी पुलिस चौकी के सामने का है, जहां राजस्व ग्राम सुर्खाछावनी वाहर चुंगी गाटा संख्या 443, 450, 451, 452, 492 कुल रकवा 5875.12 वर्ग मीटर भूमि अर्वन लैन्ड सीलिंग अधिनियम के तहत बर्ष 1980 में राज्य सरकार के नाम राजस्व अभिलेख खतौनी में दर्ज हो गई थी, भूमाफिया अनिल कुमार अग्रवाल ने उक्त सीलिंग भूमि सक्षम प्राधिकारी नगर सीमारोपण श्री आर. पी. सिंह व विभागीय कर्मचारी विनोद वर्मा, सुनहरी लाल, गौरव सक्सेना से सांठगांठ कर बर्ष 2014 को सीलिंग प्रावधानों से अवमुक्त कराकर राजस्व अभिलेख खतौनी में अपने नाम दर्ज गैरकानूनी ढंग से करा ली जिसकी शिकायत कर्ता ने अधिकारियों से बहुत शिकायत की किन्तु भूमाफिया के पहुंचे के आगे किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की, शिकायत कर्ता ने जन सूचना अधिनियम के तहत सीलिंग विभाग से सूचना प्राप्त की जिससे सीलिंग अधिकारी व कर्मचारियों के भृष्टाचार का उजागर हुआ, भृष्ट अधिकारी व कर्मचारियों की भी शिकायत की लेकिन शिकायत कर्ता को कोई न्याय नहीं मिला, न्याय न मिलने पर शिकायत कर्ता ने माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में एक रिट संख्या 3236/2015 शिव शंकर त्रिपाठी वनाम उ०प्र० सरकार आदि योजित की जिसमें माननीय उच्च न्यायालय ने स्थगन आदेश पारित किया जो सम्बन्धित जमीन की खतौनी में भी दर्ज करा दिया, इन सवाल के बाबजूद भूमाफिया व उसके उक्त जमीन की यथास्थिति का रुप परिवर्तन करते रहते हैं, दिनांक 9/4/22 को भूमाफिया अनिल कुमार अग्रवाल इसके साथी मनोज शुक्ला, विट्ठन अली व अन्य लोगों ने जमीन पर खड़े हरे भरे फल दार पेड़ों को कुल्हाड़ी व आरी से काट दिए जिसकी शिकायत थाना पुलिस के साथ साथ आई. जी.आर.एस. पर भी की जिसमें सम्बन्धित पुलिस चौकी इंचार्ज ने भ्रामक व गलत आख्या देकर भूमाफिया के कृत्य को छुपाते हुए न्यायिक आदेश की अवहेलना करने में अपना पूरा सहयोग किया, यदि शिकायत कर्ता को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से कोई न्याय नहीं मिला तो शिकायत कर्ता माननीय मुख्यमंत्री महोदय निवास कर जाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा ।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button