आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ की बैठक आयोजित की गई l जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया
हंस कुमार जिला संवाददाता

आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ की बैठक आयोजित की गई l जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया
*तहसील संवाददाता सत्येन्द्र कुमार प्रजापति*
आज दिनांक 24 अप्रैल 2022 को अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ की बैठक आयोजित की गई l जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया l
1- संतराम बीए साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया
2 अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ का विशाल सम्मेलन कराने व प्रदेश स्तर से कोई मंत्री या विधायक को बुलाया जाए l
3-प्रजापति समाज का राजनीति प्रवेश कम होने कारण आज हम सत्ता से दूर हैं इसके ऊपर विचार किया गया
4-अखिल भारतीय कुंभकार महासंघ का तहसील स्तर पर संगठन बनाने की चर्चा हुई l
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राम मनोरथ प्रजापति जिला अध्यक्ष, पंडित Aआर मशरीकी l राम दुलारे प्रजापति, डॉक्टर रामगोपाल प्रजापति, राधेश्याम प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति एडवोकेट,सत्येंद्र प्रजापति एडवोकेट, योगेंद्र प्रजापति आदि लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर राकेश प्रजापति विजय कुमार प्रजापति गिरीश प्रजापति प्रीत प्रजापति सुशील प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे













