Breaking News

*जनपद – संतकबीरनगर मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अभियान चलाकर की गई चेकिंग* ब्यूरो अश्विनी कुमार पाण्डेय

मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद सन्तकबीरनगर में महिलाओं की सुरक्षा हेतु सभी थानों में गठित एंटीरोमियो स्क्वायड द्वारा भ्रमणशील रहकर विभिन्न कालेजों, शॉपिंग मॉल व भीड़-भाड़ वाले स्थानों, चौराहों, गांवों के आस-पास छेडछाड़ वाले स्थानों पर चेकिंग कर अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई । अनावश्यक घूम रहे अराजक तत्वों को लगातार हिदायत दी जा रही है तथा न मानने पर वैधानिक कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है । टीम द्वारा अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के संबंध में शासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई व सभी छात्र छात्राओ बालिकाओं महिलाओं को अवगत कराया गया कि सभी थानो में महिलाओ की सुरक्षा सहायता हेतु एक महिला हैल्पडेस्क बनाया गया है, जहाँ पर महिला कर्मी द्वारा महिलाओ की शिकायत सुनी जाती है तथा समय से उनका निस्तारण कराया जाता है । साथ ही उन्हे डायल 112, वीमेन हेल्प लाइन 1090 आदि के बारे में जानकारी दी गई । महिलाओं बालिकाओं को किसी भी विषम परिस्थिति में तत्काल उक्त दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल कर पुलिस को सूचित करने हेतु बताया गया साथ ही पुलिस सहायता के लिए वरिष्ठ अधिकारियों व स्वयं के मोबाइल नम्बर भी दिए गए । सभी बालिकाओ महिलाओं को हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु तथा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनने व निर्भीक होकर अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित किया गया ।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button