डीएम एसपी द्वारा विभिन्न मतदान बूथों का किया गया भ्रमण कृष्णानंद पांडे की रिपोर्ट

संत कबीर नगर,जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने आज जनपद संत कबीर नगर में हो रहे विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत भ्रमणशील रह कर विधानसभा खलीलाबाद अंतर्गत विकास खंड सेमरियावां के विभिन्न मतदान बूथों एवं विधानसभा मेहदावल के विकासखंड साथा के अंतर्गत मतदान बूथ प्राथमिक विद्यालय झुडिया, गनवरिया, निघोरी, राजेडीहा प्राथमिक विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय खजूरी, मतदान बूथ का निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारी एवं मतदाताओं से व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी प्राप्त किया। मतदान बूथों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से चल रही है। डीएम व एसपी ने उपस्थित मतदाताओं एवं पोलिंग एजेंटों से शांतिपूर्ण मतदान करने एवं कराने में सहयोग की अपील किया।
जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया संपन्न करा रहे हैं













