Breaking Newsआगरागोरखपुरफर्रुखाबाद

जनपद फर्रुखाबाद संवाददाता आदेश शर्मा की रिपोर्ट टूटी सड़क के कारण होते हैं आए दिन हादसे

टूटी सड़क के कारण होते हैं आए दिन हादसे

आलू से लोड ट्रैक्टर पलटा बड़ा हादसा होने से टला

संवाददाता आदेश शर्मा बेनकाब भ्रष्टाचार

मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद के विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पंचायत खीमसेपुर के ग्राम पसनीपुर के निवासी बा ट्रैक्टर चालक अजीत वर्मा चला रहे थे जिस ट्रैक्टर की ट्राली में 120 पैकेट आलू लोड था आलू ट्राली में लेकर कोल्ड में डालने के लिए ले जा रहे थे लेकिन तुम्हें रास्ते में मुरहास कन्हैया में ट्राली का पहिया खड्डे मैं जाने से आलू से भरी ट्राली पलट गई ट्राली जिसमें किसान का ट्राली पलटने से करीब 5 पैकेट आलू फूट गया किसान का काफी नुकसान हो गया चालक से पूछने पर बताया की ट्राली कैसे पलटी तो चालक का कहना है की ऐसे हादसे तो साहब आए दिन होते रहते हैं पूछने पर बताया कि हमारे गांव से लेकर मोहम्दाबाद से सेंट्रल जेल चौराहे तक ऐसा रास्ता है इतने गहरे खड्डे हैं कि अगर हम लोग सावधानी ना बरतें तो पता नहीं कितना बड़ा हादसा हो जाए यहां के नेता ऐसे हैं जो सड़क बनवाने की तरफ कोई ध्यान भी नहीं देता जब चुनाव होगा तो सब नेता वोट मांगने के लिए आ जाते हैं लेकिन हमारी तरफ कोई नहीं देखता जिस सड़क से हम लोग गुजरते हैं उस पर हम लोगों को काफी दिक्कत आती है यह रोड इतना चलता है कि यह रोड इटावा बरेली हाईवे के मार्ग से जाना जाता है जो काफी बड़े शहरों को जोड़ता है लेकिन फिर भी इसकी ऐसी दुर्दशा है

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar