Breaking Newsuatrpradeshनानपाराबहराइचबाबागंजबाबागंज बहराइचबाराबंकीभागलपुर /बिहार

नानपारा जन सभा में अनुप्रिया पटेल बोली उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर वापसी आ रही है

हंस कुमार संवाददाता

नानपारा जन सभा में अनुप्रिया पटेल बोली उत्तर प्रदेश में भाजपा फिर वापसी आ रही है

हंस कुमार संवाददाता

नवाबगंज, बहराइच के विधानसभा क्षेत्र 283 नानपारा में
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार फिर वापसी कर रही है जो कार्य होने से छूट गए हैं, उन्हें सरकार बनने के बाद पूरा कराया जाएगा। विकास कार्य होने से ही तरक्की, खुशहाली और समृद्धि के नए रास्ते भी खुलेंगे। यह बात उन्होंने नानपारा विधानसभा से  अपना दल एवं भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राम निवास वर्मा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। रविवार को सआदत इण्टर कॉलेज के मैदान में हेलीकाप्टर से वह करीब डेढ़ घण्टे विलंब पर पहुँची। उन्होंने जनसभा को लगभग 25 मिनट सम्बोधित किया। सभा को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री पटेल ने कहा केंद्र सरकार व राज्य की योजनाओं के बारे में और सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने कई प्रकार की योजनाएं चलाकर गरीब किसान मजदूर व्यापारियों सभी को ध्यान में रखते हुए विकास के काम कराए हैं।
भाजपा सरकार ने कई एक्सप्रेस वे एयरपोर्ट सहित कई जिलों में मेडिकल कॉलेज बनवाने का काम किया है 2017 के बाद जनपद में 60 मेडिकल कॉलेज बन चुके है आगे 15 जिलों में सरकार बनने पर उन जिलों में भी बनेंगे। बिजली व्यवस्था पर तंज कसते हुए कहा पांच वर्ष पहले आपको बिजली कैसी मिलती थी और आज कैसी मिल रही है ये आपको बताने की जरूरत नही है आप सभी बखूबी जानते है।
आगे कहा 27 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन चुनाव चिन्ह कप प्लेट का इतना बटन दबाए की अन्य पार्टियों की जमानत जब्त हो जाए। सम्मेलन का संचालन भाजपा नेता आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव व अपना दल के अर्जुन सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृपा राम वर्मा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह,ब्लॉक प्रमुख विजय वर्मा नगर अध्यक्ष अजय गुप्ता, भाजपा नेता,राम स्वरूप अग्रवाल, सुशील त्रिपाठी, आनंद रस्तोगी, नागेंद्र प्रताप सिंह, आशीष पाण्डे, हरीश चंद्र, रमेश अमलानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित चौरसिया, हरिश्चंद्र गुप्ता, अपना दल के राम शंकर वर्मा, संजीव सिंह शैलेंद्र कुमार विपिन पटेल, दिनेश कुमार, शुभम पटेल, नितिन पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar