Breaking News

कुछ दिन पहले घर से लापता बलक का शव मिला था उसका हुआ खुलासा

बेनकाब भ्रष्टाचार संवाददाता अजीत

कुछ दिनों पहले घर से लापता बालक का शव मिला था उसका हुआ खुलासा

संवाददाता अजीत शाक्य बेनकाब भ्रष्टाचार

नवाबगंज फर्रुखाबाद

नवाबगंज कस्बे की चिकन वाली गली राजवीर सिंह जाटव उर्फ भूरे का 13 वर्षीय पुत्र राजू शनिवार शाम 5:00 बजे के लगभग खेलने जाने की कह कर गया था जिसकी पिता ने पिता ने खोजबीन शाम 7:00 बजे दुकान बंद करके आए पिता ने उसकी काफी खोजबीन की इसके बाद थाना पुलिस को भी जानकारी दी थी जिसमें रविवार को सुबह प्रातः 7:00 बजे के लगभग राजू का शव सरसों के खेत पड़ा मिला जिसकी सूचना एक लड़की गुंजन ने दी थी जिसमें पिता ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी उस रिपोर्ट द्वारा धारा 302, 201 ,7 लोगों के खिलाफ ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमें पिता राजवीर सिंह जाटव ने बताया था जमीनी विवाद चल रहा है उसी रंजिश को लेकर मेरी पुत्र की हत्या कर दी थी जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी जिसमें मौके पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ने जुटाए साक्ष्य काफी दूर तक डॉग स्क्वायड भी दौड़ा था सके आधार पर नामजद रिपोर्ट दी जिसमें पुष्पेंद्र पुत्र रामदास , पति पत्नी दिनेश कुमार गोलू पुत्र ना मालूम निवासी चांदपुर अमर सिंह पुत्र विकास मिश्रा बंदना पत्नी विकास मिश्रा रामप्रकाश इन लोगों के नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी 7 लोगों ने एक दोषी पाया गया पुष्पेंद्र पुत्र रामदास लेकिन इसमें मुख्य तथ्य प्रकाश में आए मृतक राजू उम्र 13 साल के पिता राजबीर धनपत की जमीन सतपाल को भिजवाई थी उक्त जमीन पर जबरदस्ती व राजनैतिक दबाव डालकर कब्जा करना चाहा किंतु सतपाल उससे जमीन पर कब्जा ना कर पाया उसे जमीन दिनेश उपरोक्त की है इसलिए सत्यपाल ने दिनेश व उसके भाई राम प्रकाश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा कर जेल भेजना जमीन पर कब्जा कर आना चाहता था उसमें मुख्य सरगना सतपाल के द्वारा अहिबारन उर्फ पप्पू को विश्वास में लेकर कहा कि तुम्हारी पत्नी जेंट्स माह पूर्व पत्नी मर चुकी है तुम्हारे घर पर कोई खाना बनाने वाला नहीं है मैं तुम्हारे लड़के की शादी करा दूंगा और एक बहू आ जाएगी खाना पीना बना करके सुख हो जायेगा पप्पू के घर बुलाकर के उसकी हत्या करने के बाद खाद की बोरी में भरकर पास में ही लगभग 100 मीटर की दूरी पर सरसों के खेत में डाल दिया गया था जिसमें मुख्य सरगना सत्यपाल पुत्र रामस्वरूप उम्र 54 वर्ष निवासी कस्बा थाना नवाबगंज अहिबरन और पप्पू पुत्र रामचंद्र 44 वर्ष रोहित पुत्र रामचंद्र उम्र करीब 25 वर्ष पुष्पेंद्र पुत्र रामदास उम्र 21 वर्ष निवासी चिकन वाली गली कस्बा थाना नवाबगंज आरोपी पाए गए उनके खिलाफ मु0अ0 स033/2022 धारा 302/201/34 मैं पंजीकृत हुआ मुख्य आरोपी सरगना सतपाल के विरुद्ध पुराना आपराधिक इतिहास धारा 147 420 554 506 में मुकदमा दर्ज है मुख्य रूप से बरामद एक प्लास्टिक की बोरी उज्जवला जिस पर रक्त मिला एक घंटा जिस पर खून मिला सफेद गमछा लाल पट्टी का जिस पर खून मिला प्लास्टिक की बोरी गोदावरी जिस पर खून मिला बिजली का तार लाल व नीला रंग का वह सफेद रास्ते पर जिस पर रक्त फुल शर्ट क्रीम कलर जिस पर रक्त मिला एक एक हथोड़ा जिस पर रक्त मिला गिरफ्तारी में प्रथम तीन थाना अध्यक्ष सत्यप्रकाश उपनिरीक्षक मोहम्मद सरताज उपनिरीक्षक किरण पाल नागर उपनिरीक्षक नरसिंह यादव कांस्टेबल कर्मवीर सिंह कांस्टेबल रोशनी कांस्टेबल सुमन यादव दूसरी टीम में उपनिरीक्षक बलराज भाटी प्रभारी एसओजी टीम फतेहगढ़ हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार हेड कांस्टेबल गोविंद कुमार कांस्टेबल अजीत गौतम हॉस्पिटल सचिन कुमार पोस्ट बलराम यादव कांस्टेबल कपिल कुमार को स्टेबल अमरनाथ शर्मा एसओजी टीम कांस्टेबल अनुराग सर्विस लायंस टीम कांस्टेबल करण सिंह इसका आज दिनांक 8 फरवरी को अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह द्वारा खुलासा किया गया ।

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button