उन्नाव पुलिस लाइन में 24 कमरों के महिला हॉस्टल का हुआ लोकार्पण‼️‼️*
Jila samvaddata navab Singh

*‼️उन्नाव पुलिस लाइन में 24 कमरों के महिला हॉस्टल का हुआ
ब्यूरो, रिपोर्ट-उन्नाव
आज दिनांक 05.01.2022 को मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा पुलिस लाइन लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस लाइन जनपद उन्नाव स्थित 24 कमरों के महिला हॉस्टल सहित 37 जनपदों में आवासीय/अनावासीय भवनों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यू-ट्यूब के माध्यम से जनपद उन्नाव पुलिस लाइन में प्रसारित किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मा0 सासंद श्री सच्चिदानन्द हरिसाक्षी जी महाराज, मा0 विधायक श्री पंकज गुप्ता जी, मा0 विधाक श्री बंबालाल दिवाकर जी, पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री दिनेश त्रिपाठी जी, अपर पुलिस अधीक्षक श्री शशि शेखर जी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री कृपाशंकर जी, क्षेत्राधिकारी लाइन श्री आशुतोष कुमार जी, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह जी उपस्थित रहीं। मा0 मुख्यमंत्री के संबोधन को सभी द्वारा सुना गया एवं कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उन्नाव पुलिस के फेसबुक पेज पर भी किया गया।