Breaking News

पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई न होने पर पत्रकार संगठनों ने बैठक कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की, की मांग

ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने संभाला मोर्चा बहराइच

पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई न होने पर पत्रकार संगठनों ने बैठक कर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की, की मांग

ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली ने संभाला मोर्चा

बहराइच
नवाबगंज बहराइच पत्रकार से अभद्रता के मामले में कार्यवाही ना होने पर पत्रकार संगठनों में आक्रोश शिक्षक के खिलाफ विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर कार्यवाही करने की मांग की
आज ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र के बाबागंज बाजार के श्री राम प्यारे इंटर कॉलेज में इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन , पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन, इंडियन रिपब्लिक पत्रकार एसोसिएशन आदि सगंठनो ने वरिष्ठ पत्रकार राजू वर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हो गए हैं।

सीमांचल पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष भुवन भास्कर वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जिसमें मुख्य अतिथि इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली रहे सदस्यों ने और संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शिक्षक पर कार्यवाही करने की मांग की वहीं शिक्षक द्वारा दी जा रही पत्रकार पर धमकी की भी कड़ी निंदा करते हुए इसकी शिकायत जिलाधिकारी व अन्य संगठनों से की गई ।

मालूम हो कि विकास खंड नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय नरैना पुर प्रथम में अनियमितता की शिकायत पर समाचार कवरेज करने गए वरिष्ठ पत्रकार राजू वर्मा के साथ शिक्षक विक्रम सिंह ने काफी अभद्रता की व जानमाल की धमकी दी जिसकी शिकायत पत्रकार ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी से की लेकिन 1 सप्ताह से ज्यादा बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई उल्टे शिक्षक पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है जिस संबंध में आज यह बैठक आयोजित की गई बैठक के उपरांत ईरा प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली के नेतृत्व थानाध्यक्ष रुपईडीहा से मिलकर मामले में वार्ता की ईरा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर शिक्षक पर कार्यवाही करने की गुजारिश करेंगे अगर दोषी शिक्षक पर कार्यवाही नहीं कि गई तो पत्रकार संयुक्त रूप आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

इस दौरान पत्रकार भुवन भास्कर वर्मा ,संतोष कुमार मिश्रा, रावेंद्र शर्मा, अशोक कुमार पाठक, रूद्र प्रताप मिश्रा, इसरार अहमद, धीरेंद्र शर्मा, अंजली सिंह ,संजय गुप्ता ,बनारस गिरी, इस्माइल अंसारी, अशफाक अहमद, जमील अंसारी, जुनेद अंसारी शाहिद ,लव कुश वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, संतोष मिश्रा, कौशलेंद्र पांडे, रविंदर शर्मा आदि सम्मानित पत्रकार बंधु मौजूद रहे

बेनकाब भ्रष्टाचार

Related Articles

Back to top button