अम्बेडकरनगर

रमाकांत पांडे जिला संवाददाता बेनकाब भ्रष्टाचार अकबरपुर अंबेडकरनगर *यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन अग्रिम प्रवेश पांच अगस्त तक ही लिया जाएगा

Ramakant pandey

रमाकांत पांडे जिला संवाददाता
बेनकाब भ्रष्टाचार
अकबरपुर अंबेडकरनगर

*यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन अग्रिम प्रवेश पांच अगस्त तक ही लिया जाएगा*

अम्बेडकरनगर। यूपी बोर्ड ने कक्षा 9 एवं 11 के छात्र छात्राओं के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण की समय सारणी जारी कर दी है। कक्षा 9 एवं 11 में छात्र-छात्राओं का प्रवेश पांच अगस्त तक ही लिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बोर्ड की तरफ से जारी की गई समय सारणी के अनुसार कार्यवाही करने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है।जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि कक्षा 9 एवं 11 में प्रवेश की अंतिम तिथि पांच अगस्त निर्धारित की गई है। संस्था के प्रधान द्वारा कक्षा 9 एवं 11 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क 50 रुपये प्रति छात्र की दर से चालान के माध्यम से कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरणों के साथ परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्र छात्राओं के विवरणों की चेक लिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि विषय व फोटो जांच करने की अवधि 26 अगस्त से छह सितंबर तक निर्धारित की गई है। इस दौरान किसी का नाम नहीं जोड़ा जा सकेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में जांच के उपरांत यदि किसी प्रकार का संशोधन वांछित होगा तो उसे संस्था के प्रधान द्वारा पुन: वेबसाइट पर संशोधित अपडेट करने की अवधि छह सितंबर से 20 सितंबर तक निर्धारित है। इस अवधि में किसी नवीन छात्र का विवरण अपलोड नहीं किया जाएगा। केवल संशोधन ही स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली एवं तत्सम्बन्धी पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों में नाम, माता का नाम, पिता का नाम शुद्ध मुद्रित हो इसके लिए प्रत्येक छात्रा के विवरणों को उनके अभिभावकों, अध्यापक एवं प्रधानाचार्य द्वारा प्रति हस्ताक्षरित करके परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। छात्रा के नाम माता के नाम, पिता के नाम में किसी भी प्रकार के त्रुटि के लिए अभिभावक, कक्षा अध्यापक और प्रधानाचार्य जिम्मेदार होंगे। कोविड-19 के दृष्टिगत विद्यालय में प्रवेश आवेदन भरने एवं अग्रिम पंजीकरण शुल्क जमा करने यथासंभव अभ्यर्थियों के अभिभावक ही आएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य अग्रिम पंजीकरण कार्य को कराते हुए समय सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सुरक्षा के उपायों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा शुल्क का कोष पत्र पांच प्रतियों में तैयार करके अपने ही जनपद के कोषागार में एकमुश्त जमा किया जाएगा। कोष पत्र की दो प्रति कोषागार में एक प्रति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में और एक प्रति नामावली के साथ ही जाएगी। विद्यालयों द्वारा छात्रों के शैक्षिक विवरण ऑनलाइन अपलोड करा दिए जाने के पश्चात कक्षा 9 में 11 की नामावली दो प्रतियों में मूल चालान एवं नामावली के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों तथा निर्धारित प्रपत्र की सूचनाओं के साथ उनके कार्यालय मैं जमा किया जाएगा l

bblive

Related Articles

Back to top button