Breaking Newsअम्बेडकरनगर

गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी,नहीं पहुंची प्रशासनिक मदद*

मो०ज़ाहिद सुहेल संवाददाता-बेनकाब भ्रष्टाचार जहाँगीरगंज अम्बेडकरनगर*

*मो०ज़ाहिद सुहेल संवाददाता-बेनकाब भ्रष्टाचार जहाँगीरगंज अम्बेडकरनगर*

*गांव में पहुंचा बाढ़ का पानी,नहीं पहुंची प्रशासनिक मदद*

जहाँगीरगंज (अंबेडकरनगर) लगातार हो रही बारिश से सरयू नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है,जिसके चलते नदी का पानी गांव में पहुंच गया है।गांव में नदी का पानी पहुंचने से ग्रामीणों की दिनचर्या पर विपरीत असर पड़ रहा है।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अभी तक प्रशासनिक मदद नहीं पहुंच सकी है,जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है।मामला जिले के राजेसुल्तानपुर थाना अंतर्गत अराजी देवारा एवं सिद्धनाथ पुरवे का है।जहां बाढ़ का पानी गांव में पहुंच गया है और ग्रामीणों को खरीदारी करने व खेत में आने जाने के लिए गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ता है,जहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।गांव निवासी रणविजय वर्मा,गीता देवी,रामसिंगार गौड़ ने बताया कि प्रशासन द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिससे परेशानी बढ़ रही है,प्रतिदिन पानी में घुस कर आना जाना पड़ता है। वही समाजसेवी एवं नौजवान भारत सभा के मित्रसेन यादव ने बताया कि नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और गांव में पानी पहुंच गया है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किया गया है वही आने जाने के लिए नाव की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।उन्होंने अविलंब गांव में नाव का संचालन कराए जाने की मांग किया है।

bblive

Related Articles

Back to top button