इलाहाबादउत्तर प्रदेश

पीएम ने अपने हाथों से वितरित किए दिव्यांग जनो को यंत्र

प्रयाराज परेड ग्राउंड में पहुंच मा pm नरेंद्र मोदी जी दिव्यांग जानो का पूंछा हाल चाल मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार राजभर ,भुनवर चंद्र गहलोत रामदास अठावले आदि मंत्रियों के साथ सीएमयोगी आदित्यनाथ नाथ जी मौजूद रहे दिव्यांगों को pm अपने हाथों से बाटी साइकिल सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी दिव्यांगों से पूछा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुचते ही सभी मंत्री व कार्यकार्य फुल माला से स्वागत किये प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रही पप्पू लाल पाल ब्यूरो चीफ प्रयागराज बीबी लाइव न्यूज चैनल

प्रयाराज परेड ग्राउंड में पहुंच मा pm नरेंद्र मोदी जी दिव्यांग जानो का पूंछा हाल चाल मंच पर मौजूद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार राजभर ,भुनवर चंद्र गहलोत रामदास अठावले आदि मंत्रियों के साथ सीएमयोगी आदित्यनाथ नाथ जी मौजूद रहे दिव्यांगों को pm अपने हाथों से बाटी साइकिल
सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी दिव्यांगों से पूछा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच पर पहुचते ही सभी मंत्री व कार्यकार्य फुल माला से स्वागत किये प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी भी मौजूद रही

पप्पू लाल पाल
ब्यूरो चीफ प्रयागराज
बीबी लाइव न्यूज चैनल

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar