Breaking Newsउत्तर प्रदेशनानपाराबहराइचबाबागंज बहराइचलखनऊ

ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की बड़ी हेरा फेरी

परिवार रजिस्टर में नाम बदलकर किया गया भारी भ्रष्टाचार

ग्राम सभा संकल्पा विकासखंड शिवपुर तहसील नानपारा जनपद बहराइच में ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान की मिलीभगत से आवास के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया।
गांव के गोमती पुत्र श्री राम का आवास काटकर गांव के ही गोमती पुत्र बाबू के नाम पर पैसा निकालने का मामला संज्ञान में आया है। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा गोमती पुत्र बाबू के नाम की जगह गोमती पुत्र श्री राम करने के लिए फैमिली रजिस्टर के पन्ने भी फाड़ दिए गए ग्रामसभा निवासी चंद्र प्रकाश चौहान द्वारा इस मामले को उजागर किया गया वी डि यो शिवपुर के सामने मामला पहुंचने पर वीडियो द्वारा ग्राम विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल गोमती पुत्र श्री राम के खाते में पैसा ट्रांसफर करने की बात कही गई।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar