लखीमपुर खीरी

19 वषीय लडके ने कि 3 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म

संवाददाता-विपिन

19 वषीय लडके ने कि 3 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म
योगी राज में महिलाये तो महिलाये, छोटी छोटी बच्चियां भी सुरक्षित नही है आप को बता दे कि थाना संपूर्णानगर अंतर्गत कृष्णा नगर कॉलोनी बंधु पुत्र बिरघुनाथ ने अपने ही पड़ोस के 3 वर्षीय बच्ची को बहला फुसला कर दुष्कर्म किया।
3 वर्षिय बच्ची रविवार के दिन अपने घर के आस पास खेल रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला 19 वर्षीय युवक बन्धु की नजर उस पर पड़ी और उस बच्ची को टोफी खिलाने के बहाने से अपने घर ले गया और और उससे दुष्कर्म करने लगा तो बच्ची रोते बिलखते घर पहुची तो परिवार वालो ने पीड़ित बच्ची से पूछा तो बच्ची ने सारी बात बताई पीड़ित बच्ची के चाचा ने 112 नंबर को फोन किया तभी थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह महिला आरक्षी सहित मौके वारदात पर पहुंचे आरोपी को गिरफ्तार कर बालिका को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल खीरी को भेजा गया हैं वही घटना स्थल पर पहुची पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिलाने व पीड़ित परिवार वालो को हर संभव मदद दिलाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar