Breaking News

इटावा दो दिन पहले थाना जसवंतनगर हाईवे पर मिर्ची से भरा लोडर लूटने वाले लुटेरों

इटावा दो दिन पहले थाना जसवंतनगर हाईवे पर मिर्ची से भरा लोडर लूटने वाले लुटेरों

स्लग :- इटावा एनकाउंटर

एंकर :-इटावा दो दिन पहले थाना जसवंतनगर हाईवे पर मिर्ची से भरा लोडर लूटने वाले लुटेरों से क्राइम ब्रांच और जसवंतनगर पुलिस से हुई मुठभेड़, मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में लगी गोली, बिना नंबर की गाड़ी का पीछा करने पर हुई भिड़ंत गाड़ी में सवार थे पांच बदमाश घायल बदमाशो को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,

वी- ओ इटावा में आज सुबह नेशनल हाईवे पर वाहनों की चेकिंग में एक बिना नंबर की लग्ज़री गाड़ी पुलिस की पिकेट को तोड़कर तेज़ी से भागती नज़र आती है पुलिस का पीछा करने पर पुलिस की गाड़ी पर कर सवार 5 बदमाशों में से फायरिंग की जाती है जिसके बाद जवाबी फायरिंग में कार में सवार दो बदमाशों के पैर में गोली लगती है इस बीच मोके पर क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुँच जाती है मोके ओर जनपद के आला अधिकारी पहुँचते बदमाशो की पहचान दो दिन पहले जसवंतनगर हाईवे से मिर्ची का लोडर लूटने वालो के तौर पर होती है बताते चले आगरा इटावा हाईवे से दो दिन पहले बदमाशो ने मिर्ची का लोडर लूट लिया था जिसके बाद हाईवे पर नाकाबंदी की गई थी जिसके चलते बदमाशो से मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों का जिला अस्पतालमे इलाज चल रहा है

बाईट- रामयश सिंह ( एस पी सिटी इटावा)

रिपोर्टर :- मोहम्मद अज़हर आदिल ( इटावा )
मोबाइल नंबर- 8881319443

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar