बहराइच

बहराइच पहुचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया जमकर हमला

बहराइच

बहराइच पहुचे अखिलेश यादव ने भाजपा पर किया जमकर हमला

बहराइच जनपद बहराइच दौरे पर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर करारा वार किया उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा आम आदमी पार्टी की बहुत अच्छी सरकार बनने जा रही है दिल्ली की जनता ने काम को समझा है बिजली सस्ती को समझा है अच्छी पढ़ाई को समझा है जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल पाकिस्तान पाकिस्तान चिल्लाती रही, लगातार आतंकवाद चिल्लाते रही/ इसके बावजूद जनता ने काम को समझा है और आम आदमी पार्टी को चुना है आजम खां पर लिखे गए तमाम मुकदमों के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि आज आजम खान साहब पर इस वजह से मुकदमें है कि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी/ भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि जो लोग गरीब हैं वह यूनिवर्सिटी में पढ़ सकें इस वजह से मुकदमे लिखे जा रहे हैं/ उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इतनी बुराई भर दी कि ईमानदार पुलिसकर्मियों को बेईमान बना दी/ आज उत्तर प्रदेश में कोई मुख्यमंत्री नहीं है चीफ सेक्रेटरी टेंपरेरी है डीजीपी टेंपरेरी है और 300 विधायक नाराज हैं इसके मतलब उत्तर प्रदेश में वर्तमान में कोई मुख्यमंत्री नहीं है अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार आई तो हम किसी कीमत पर एनआरसी को लागू नहीं होने देंगे/

Special Report – shubham Shukla

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar