बहराइच

गायब गिरी बड़े बाबा साहब के यादगार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

गायब गिरी बड़े बाबा साहब के यादगार में दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

पयागपुर(बहराइच) : रविवार को आरएसएस मेमोरिय स्कूल फरदा त्रिकोलिया में गायब गिरी बड़े बाबा साहब की यादगार में राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि उत्तम कुमार सिंह एडवोकेट सिविल कोर्ट बहराइच रहे।कुश्ती में सात राज्यो के पहलवानों ने सिरकत किया। कुश्ती के पहले दिन १० मुकाबले हुए। समय प्रसाद मिश्रा व शिवम जायसवाल ने पहली कुश्ती का हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया।जोरदार मुकाबला शुरू हुआ,परमिंदर चिमा पहलवान दिल्ली कि कुश्ती हरेंद्र सिंह सरदार पंजाब से हुई जिसमें काफी दांव पेच आजमाने के बाद परमिंदर चिमा विजयी हुए। दूसरा मुकाबला गूंगा पहलवान नेपाल व शेर सिंह पहलवान राजस्थान के मध्य हुआ जिसमें गूंगा पहलवान विजय हुए। दंगल अध्यक्ष ने बताया कि कुश्ती से शरीर स्वस्थ रहता है शरीर निरोग रहता है। दंगल का संचालन देवी पाटन मण्डल विजेता उमाशंकर शुक्ला व शिवप्रसाद मिश्रा ने किया। दंगल का समापन आरएसएस मेमोरियल स्कूल के प्रबन्धक सतगुर शरण सिंह(दरोगा जी) ने किया।इस मौके पर दंगल आयोजक धनंजय सिंह छात्र नेता केडीसी,हनुमान प्रसाद शुक्ला व कई अन्य क्षेत्र के समन्नित गणमान्य उपस्थित रहे।

Special Report -shubham Shukla

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar