बीसलपुर तहसील सभागार में ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन के लोगों ने मुख्यमंत्री
बीसलपुर तहसील सभागार में ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन के लोगों ने मुख्यमंत्री

बीसलपुर तहसील सभागार में ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा एंकर ब्रेकिंग न्यूज़ वीसलपुर ऑल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन के स्टांप विक्रेताओं ने तहसील परिसर में मांगों को से संबंधित धरना दिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम सौरभ दुबे को साफ कर कहा है तहसील बीसलपुर में उप कोषाधिकारी नियमित किया जाए तहसील बीसलपुर में उप कोषागार पूर्व की भांति स्थापित किया जाए मौजूदा स्टाफ प्रणाली लागू रखी जाए स्टांप विक्रेताओं को स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन से संबंध न किया जाए स्टामें तू सीधे राज्य सरकार से स्टाफ को जोड़ा जाए स्टांप क्रय विक्रय राज्य सरकार द्वारा दिया गया कमीशन 1% स्टांप पर भी लागू किया जाए स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन द्वारा स्टांप विक्रेताओं को के नाम पर कमीशन कम देकर स्टांप विक्रेताओं का शोषण बंद किया जाए ₹15000 की सीमा को बढ़ाया जाए राज्य सरकार द्वारा 10000 15000 20000 25000 के लिए जारी किए जाएं सहित नौ सूत्रीय ज्ञापन देकर मांगे पूरी कराए जाने की मांग की स्टांप विक्रेताओं को तहसील बार एसोसिएशन वीसलपुर के अध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्रा के अध्यक्ष उमेश चंद्र शुक्ला व मुंशी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष केके सिंह ने अपना वकीलों के साथ समर्थन दिया है धरना देने वालों में अध्यक्ष नवीन सक्सेना स्टांप विक्रेता वीसलपुर अध्यक्ष राजीव कुमार रामप्रताप प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता तहसील अध्यक्ष राजीव कुमार तहसील सचिव पाठक प्रदेश उपाध्यक्ष सौतन उल्ला खान सहित तमाम मौजूद रहे पीलीभीत बीसलपुर से ब्यूरो रिपोर्ट हरिओम चौहान













