संभल शादी को यादगार बनाने को लोग क्या क्या करते हैं ?
संभल शादी को यादगार बनाने को लोग क्या क्या करते हैं ?
संभल रिपोर्टर मुबारक अली
4/1/2/2020
6397333178
संभल शादी को यादगार बनाने को लोग क्या क्या करते हैं ? कोई हवाईजहाज में शादी करता है कोई विदेश जाकर मगर संभल के चंदौसी के एक रोडवेज कर्मी ने अपने बेटे का विवाह राष्ट्रवाद को समर्पित कर दिया,सीएए और एनआरसी समर्थक रोडवेजकर्मी के पुत्र के विवाह में दूल्हा ने तिरंगे रंग की पगड़ी पहनी तिरंगे फूलों से बनी जयमाला दुल्हन को पहनाई,शादी में जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने का फ्लैक्स लगाया,वैंकट हाल को तिरंगे रंग से सजवाया और तो और शहनाई संग शादी में देशभक्ति के गीतों की गंगा बही,तो हुई न ये वाकई यादगार शादी.
वीओ- सभल राष्ट्रवाद के रंगों में सराबोर शादी की ये झांकी संभल जनपद की व्यापारिक नगरी चंदौसी से सामने आई है जहां रोडवेजकर्मी अनिल मिश्रा के पुत्र मोहित मिश्रा की शादी में सब तिरंगा ही नजर आ रहा था.दूल्हे ने तिरंगी पगड़ी पहनी,दुल्हन को तिरंगे रंग की फूलों की वरमाला पहनाई,वैंकट हाल को तिरंगे रंग से सजाया गया और तो और स्टेज पर जनसंख्या नियंत्रण को कानून बनाने की मांग का फ्लैक्स लगया.शादी में शहनाई संग देश भक्ति के गीतों की छटा बिखरी.
राष्ट्रवाद के रंग में सराबोर इस अनोखी शादी में राज्यमंत्री गुलाब देवी ने वर वधू को आशीर्वाद देकर शादी का आनंद और बढ़ा दिया.
यहां हम आपको एक और खास बात बताते चलें कि रोडवेजकर्मी का ये वही परिवार है जिसने शादी के कार्ड पर सीएए और एनआरसी का समर्थन किया था तथा लोगों को शादी का कार्ड देते समय सीएए और एनआरसी की वास्तविकता लोगों को बताई थी.
दरअसल संभल समेत देश भर में सीएए के विरोध के नाम पर उन रोडवेज बसों जो हमें अपने गंतव्य तक पहुंचाती हैं में तोड़फोड़ और आगजनी से रोडवेजकर्मी को बहुत दुख हुआ सो उन्होंने शादी के कार्ड पर न सिर्फ सीएए एनआरसी का समर्थन किया बल्कि लोगों को कार्ड देते समय सीएए एनआरसी की वास्तविकता बताई उनके इस अंदाज को व्यापक समर्थन मिला था और अब रात भर चले बेटे के शादी समारोह
को राष्ट्रवाद को समर्पित कर रोडवेज कर्मी ने शादी को वाकई यादगार बना दिया.
बाइट-अनिल मिश्रा दूल्हे के पिता
बाइट-गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश













