गोण्डा जनपद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा की मौत , भतीजे की हालत गम्भीर*
रिपोर्ट भरत कसौधन ब्यूरो चीफ गोण्डा
*गोण्डा जनपद में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, चाचा की मौत , भतीजे की हालत गम्भीर*
गोण्डा जनपद के कौड़िया थाना क्षेत्र में आर्य नगर बाजार के पास के बीते रात्रि में एक ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया जिस में चाचा की मौत हो गई। भतीजे को घायल अवस्था मे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भतीजे की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
कौड़िया थाना क्षेत्र के कोचवा गांव के निवासी 65 वर्षीय देवता दीन पुत्र धनी राम और उस का 20 वर्षीय भतीजा श्रवण कुमार पुत्र राम तेज बाइक से देर रात्रि में घर जाते समय एक ट्रक ने टक्कर मार दिया।
जिसमें देवतादीन की मौत हो गई। भतीजा श्रवण कुमार को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
परिजनों ने बताया कि चाचा भतीजा जमीन से सम्बंधित मामले को लेकर गोण्डा तहसील आये थे।
यही से वापस दोनो घर जा रहे थे। ट्रक ने टक्कर मार दिया। ट्रक फरार हो गया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रिपोर्ट भरत कसौधन
ब्यूरो चीफ गोण्डा













