Breaking News

महोत्सव में वालीवुड के गायक कैलाश खेर के गीत सुनने को सैलाब उमड़ पड़ा*

*देवरिया-महोत्सव में वालीवुड के गायक कैलाश खेर के गीत सुनने को सैलाब उमड़ पड़ा*

देवरिया सुगर मिल ग्राउंड पर देवरिया महोत्सव में शिरकत वालीवुड के पार्श्व गायक कैलाश खेर के गीत सुनने को सैलाब उमड़ पड़ा।
गायक कैलाश खेर ने शिव तांडव से कार्यक्रम की शुरुआत कि। उसके बाद तौबा -तौबा उफ तेरी सूरत,माशा अल्ला व तेरी सूरत की प्रस्तुति दी गई।
कैलाश खेर के डान्स करने का आफर करते ही श्रोता झूम उठे। उसके बाद उत्साह बढता ही गया
इसके बाद क्या कभी अम्बर से सूर्य बिछडता है,तेरे नाम पर जी लू तेरे नाम पर मर जाऊ तथा तेरी दीवानी हो गई मै का गीत गाकर भाव विभोर कर दिया। आयोजन स्थल श्रोताओं के भीड उमण पणा था।कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह 5 बजे से 9बजे तक देवरिया के लोगो को योगा भी कराये। इस आयोजन में योग गुरू रामदेव बाबा, विधायक रविन्द्र कुशवाहा, जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र जनपद न्यायाधीश रामान्नद,मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी०एन०,अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल, छेत्राधिकारी नगर निष्ठा उपाध्याय,छेत्राधिकारी सलेमपुर वरुण मिश्र, छेत्राधिकारी भाटपाररानी श्री पंचम लाल यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे इसके बाद कैलाश खेर से मीडिया ने बात किया तो उन्होने देवरिया के तपो भूमि देवरहवा बाबा कि बात कही आइये सूनते कैलाश खेर का बाईट

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar