Breaking News

खत्म होगा अब अत्याचार आप देखेंगे सिर्फ बेनकाब भ्रष्टाचार

दिल्ली की सुबह 8 बड़ी खबरें

खत्म होगा अब अत्याचार आप
देखेंगे सिर्फ बेनकाब भ्रष्टाचार

दिल्ली की सुबह 8 बजे तक की बड़ी ख़बरें……………….

➡दिल्ली- दिल्ली-NCR में तेज बारिश, रुकरुक कर दिनभर हो सकती है बारिश, कुछ इलाको में हो रही है लगातार, बारिश से न्यूनतम तापमान पहुंचा 8 डिग्री।

➡लखनऊ- विधान मंडल का सत्र 13 फरवरी से शुरू, 17 फरवरी को आएगा बजट, तैयारियां तेज, 5 लाख करोड़ का आंकड़ा कर सकता पार, धार्मिक और सांस्कृतिक एजेंडा पर फोकस, एक-एक पर्यटन स्थल स्थापित करने का प्रावधान, आयुष विवि अटल के लिए बजट का प्रस्ताव, सीएम कृषक दुर्घटना योजना के लिए फोकस।

➡लखनऊ- शिक्षा विभाग के दो बाबुओं के खिलाफ जांच, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच, DIOS अधिकारी ने जांच के आदेश दिए।

➡सुल्तानपुर- मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी घायल, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, घायल बदमाश मोहम्मद शान घायल, अशफाक हत्याकांड का मुख्य आरोपी है शान, कोतवाली और स्वाट टीम ने किया अरेस्ट, नगर कोतवाली के बघराजपुर के पास हुई मुठभेड़।

➡मुजफ्फरनगर- CM की जनसभा में अधिकारी बना फोटोग्राफर, SDM ने विधायक के फोन में खींचे फोटो, प्रोटोकाल भूलकर नेताओं की खींच रहे फोटो, एसडीएम खतौली अजय अम्बिष्ठ खीच रहे फोटो, रामराज के मॉडल कॉलेज में थी सीएम की सभा।

➡मुजफ्फरनगर- छात्राओं के दो गुटों में मारपीट, कहासनी के बाद दोनों में मारपीट, श्री राम कॉलेज की छात्राओं में बवाल, दो छात्राओं ने एक छात्रा को पीटा, 1 दिन पूर्व की बताई जा रही घटना, मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल, नई मंडी थाना क्षेत्र के का मामला।

➡मेरठ- पतंगबाजी को लेकर बवाल, एक की मौत, दो पक्षों में चले लात-घूंसे, हुई फायरिंग, चचेरे भाई ने दो भाइयों को मारी गोली, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, पतंगबाजी विवाद में फायरिंग-मारपीट, ब्रह्मपुरी के पूर्वा इलाही बख्श का पूरा मामला।

➡मेरठ- मेरठ समेत आसपास के इलाकों में बारिश, गंगा यात्रा का कार्यक्रम हो सकता है बाधित, डिप्टी CM दिनेश शर्मा को जाना था हस्तिनापुर, कार्यक्रम स्थल जाने के लिए है कच्ची सड़कें।

➡मुरादाबाद- तिरंगा यात्रा निकालने पर केस दर्ज, 3 नामजद-150 अज्ञात पर केस दर्ज, बिना अनुमति यात्रा निकालना पड़ा भारी, बजरंग दल के लोगों दोबारा निकाली यात्रा, मझोला थाना में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡फिरोजाबाद- एसएसपी सचिंद्र पटेल का निरीक्षण, भारत समाचार की टीम भी रही मौजूद, पुलिस प्रणाली को भी चेक किया, डेमो कॉल करके रेस्पॉन्स टाइम चेक किया।

➡बाराबंकी- अवैध कच्ची शराब का भडाफोड़, छापा मारकर कई कुंतल लहन नष्ट किया, पुलिस ने शराब बनाने वाले उपकरण जब्त किये, रामसनेही घाट के भावनियापुर की घटना।

➡मऊ- बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी से की लूट, 3 बदमाशों ने व्यापारी से की लूट, 200 ग्राम सोना,65 हजार की नगदी लुटी, रतनपुरा बाजार के पास की घटना।

➡ग्रेटर नोएडा- करंट से झुलस कर युवक की मौत, नहाते समय समर्सिबल में उतरा करंट, रबूपुरा ले मोहम्दाबाद गांव की घटना।
—————————————-
—————————————-

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar