विद्या ट्री एकॉडोमी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस।
संवादाता: राजीव कुमार
चंदपुर खुटार
गणतंत्र दिवस के मौके पर चंदपुर खुटार के विद्या ट्री एकॉडोमी परिवार ने समस्त क्षेत्रवासियो के साथ मिलकर 71वे गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना के साथ सास्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ हूआ, बच्चो ने देशभक्ति के गीत गा कर दर्शको का मन मोह लिया। तथा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान पंकज मिश्रा जी ने आस पास सफाई रखने व स्वास्थ जीवन के लिए बच्चो को प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर शुभ्रा कांडपाल ने इस पिछड़े क्षेत्र में विद्यालय की गतिविधियों की सहारना करते हुए ,सीघ्र ही एक अध्यापक कार्यशाला आयोजित करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में संजू विस्वास,हरीश कांडपाल,योगेश बाजपाई,एडवोकेट सुभाष शुक्ला, कल्लू सिंह, और करुणेश बाजपाई ने उपस्थिति दर्ज करवाई।













