लखीमपुर खीरी

पावर हाउस खीरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस जेई शेर अली ने दी देश वासियों को बधाई

संवाददाता -चांद मियां खान

खीरी पावर हाउस पर आज गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेई शेर अली ने ध्वजा फहराकर लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश के संविधान ने हर नागरिक को आज़ादी के अधिकार दिए है अपनी बात कहने का भी अधिकार दिया है। इन अधिकारों का प्रयोग अवश्य करना चाहिए लेकिन अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों को भी नजर अंदाज़ नहीं करना चाहिए। उन्होंने समूचे कस्बे को बताया कि विद्युत के मामले में कोई भी समस्या हो हमें तत्काल अवगत कराएं हमारा स्टाफ तत्काल निराकरण करेगा। उन्होने अपील भी की की सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाए। ज़रूरत के तहत ही बिजली जलाए अनावश्यक प्रयोग कर बिजली खर्च न बढ़ाएं । बिजली की बचत करे। हम आपकी सेवा में हर समय उपस्थित है।कार्यक्रम में बिजली विभाग के अंसार बाबू के अलावा समस्त कर्मचारी मौजूद रहे। अंसार बाबू ने भी अपने विचार रखे बधाई देते हुए अमन और एकता से देश को खुशहाल बनाए रखने की अपील भी की।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar