लखीमपुर खीरी

नगर पंचायत खीरी में मनाया गया गणतंत्र दिवस, डॉ नज़र अंसारी को किया गया सम्मानित

संवाददाता-चांद मियां खान

खीरी टाउन –

खीरी नगर पंचायत में आज गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजा रोहन के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ नज़र अंसारी को सम्मानित भी किया गया।
डॉ अंसारी ने बताया कि उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए अक्टूबर 2019 में दिल्ली में हिन्द गौरव अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है और मार्च 2020 में आर्यन मिश्रा फिल्म प्रोडक्शन मुंबई द्वारा ऑर्गनाइज सेमिनार में गेस्ट ऑफ ऑनर मदर टेरेसा अवॉर्ड के लिए आमंत्रण आया है। उपस्थित लोगों से आशीर्वाद की अपील की। अपने संबोधन में सय्यद सलमान रिज़वी ने कहा कि डॉ नज़र न सिर्फ कस्बे की शान है बल्कि समूचे भारत की शान है। डॉ नज़र अंसारी ने बहुत बड़े हिन्द गौरव अवॉर्ड से खीरी की शान बढ़ाई है। कार्यक्रम को पूर्व चेयरमैन गुफरान अहमद, एडवोकेट जाहिद खान, राम प्रकाश मिश्रा, आदि ने भी सबोधित किया, संचालन इतरत अली सभासद ने किया। कार्यक्रम में चेयरमैन पति राम बहादुर समस्त सभासद, कार्यालय स्टाफ व काफी संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar