देवरिया-योग गुरू बाबा रामदेव व कैलाश खेर देवरहवा बाबा आश्रम पहुचें*
देवरिया-योग गुरू बाबा रामदेव व कैलाश खेर देवरहवा बाबा आश्रम पहुचें*
*देवरिया-योग गुरू बाबा रामदेव व कैलाश खेर देवरहवा बाबा आश्रम पहुचें*
योग गुरु बाबा रामदेव देवरिया के मईल में स्थित देवरहा बाबा आश्रम का दर्शन किये।
बाबा रामदेव व कैलाश खेर के साथ आये उनके पीआरओ मनोज तिवारी ने बताया कि बाबा यहां देवरिया महोत्सव में योग सिखाने व लोगो को योग क माध्यम से स्वस्थ्य रहने टिप्स के लिए आये हैं, वे देवरिया महोत्सव के माध्यम से लोगो से रूबरू होंगे।
वे आज शाम देवरिया पहुंचे ,और यहां पहुंचे के बाद बाबा देवरिया से करीब 35 किलोमीटर दूर सरयू टठ पर मईल में देवरहा बाबा आश्रम का दर्शन करने निकल गए।
वे कल सुबह देवरिया महोत्सव में लोगों को योग की शिक्षा देंगे। उनके काफिले के साथ जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र अधिकारियों के साथ पहुचे
गौर तलब है कि देवरहा बाबा मईल के निकट सरयू नदी के किनारे सैकड़ों वर्षों तक जप तप किया करते रहे थे। बाबा के इस आश्रम पर कांग्रेस की श्रीमती इंदिरा गांधी, से लेकर तमाम बड़े राजनेता, अधिकारी और देश विदेश से लोग उनके दर्शन करने आते थे।
ब्यूरो-हेमन्त कुशवाहा













