Breaking News

आज पयागपुर के सुभाष नगर कॉलोनी में आयोजित

आज पयागपुर के सुभाष नगर कॉलोनी में आयोजित

कोटि-कोटि आभार व हार्दिक स्वागत अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में नेता जी श्री सुभाष चंद्र बोस जी की 123 जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ उद्घाटन मुख्य अतिथि बहराइच के सांसद श्री अथर्व लाल गौड़ जी के द्वारा कराया गया पयागपुर के विधायक श्री सुभाष चंद्र जी ने चंद्रशेखर आजाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया सुभाष चंद जी को अपना आदर्श मानने वाले बंगाली समाज के लोगों ने देश में चल रहे सीए का समर्थन भी किया तथा बहराइच की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ प्रियंका त्रिपाठी और पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी भाजपा के उपाध्यक्ष आनंद पांडे तथा पयागपुर के माननीय हरिओम रस्तोगी जी भाजपा के मीडिया प्रभारी अभिषेक जी राष्ट्रपति पुष्पित प्राप्त शिक्षक बलदेव पांडे जी अंकित श्री आनंद विहारी शुक्ला जी एवं तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे

पयागपुर तहसील संवाददाता कृष्णचंद शुक्ला की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar