सम्पूर्णानगर
एसएसबी एवं नेपाल के जवानों ने सीमाओं पर किया गस्त पुख्ता सुरक्षा के मद्देनजर इंडो नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है जिसको लेकर 49 वी वाहिनी एसएसबी बीओपी कमलापुर, शारदा पूरी के साथ नेपाल एपीएफ,नेपाल पुलिस ने सँयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय पिलरों व सीमावर्ती गांव में गश्त किया ।
संपूर्ण नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडो नेपाल सीमा पर सोमवार को सीमा चौकी शारदा पुरी के प्रभारी निरीक्षक अंकित कुमार, उप निरीक्षक पुष्कर,भान सिंह,व नेपाल पुलिस निरीक्षक रन बहादुर सिंह ,एसआई गणेश सिंह बुदाल, महिला सिपाही व नेपाल एपीएफ निरीक्षक रोशन नाथ,एस आईं दलजीत सिंह के साथ इंडो नेपाल सीमा के स्तम्भ संख्या 208 से 41 तक पिलरों के मध्य सीमा पर गस्त की । वही इस दौरान ग्रामीणों को भी बताया कि 26 जनवरी को लेकर सीमाओं पर हाई एलर्ट जारी है कोई भी सन्दिग्द वस्तु या व्यक्ति दिखे एसएसबी को तुरंत बताये वही बता दे कि विगत कुछ दिन पूर्व एसएसबी व नेपाल एपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी जिसमे नव वर्ष में सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों की सूचना मिली थी वही सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए जवानो के सतकर्ता बढ़ा दी है और एससबी व नेपाल पुलिस ने सँयुक्त पेट्रोलिंग की।













