उत्तर प्रदेशबहराइच

जनपद बहराइच के थाना पयागपुर के अंतर्गत

भारी वाहन ने हिरण को मारी टक्कर

भारी वाहन ने हिरण को मारी टक्कर

  1. पयागपुर(बहराइच) : जनपद बहराइच के थाना पयागपुर के अंतर्गत स्थित इन्दिरा पुर के पास भारी वाहन ने एक हिरण को टक्कर मार दिया। घटना होने पर स्थानीय निवाशी घटना स्थल पर पहुँच गए ततपश्चात ग्रामीणों ने वन दरोगा को फ़ोन किया लेकिन घटना स्थल पर कोई भी नही पंहुचा। हिरण लगभग 45 मिनट तक तड़पता रहा। उसके सहयोग के लिए कोई आगे नही आया लगभग 1 घण्टा बाद 112 नंबर पुलिस पहुँची तब तक हिरण की मृत्यु हो चुकी थी। अगर समय से पुलिस पहुँच जाती तो शायद हिरण की जान बचाई जा सकती थी पुलिस वालो ने बताया की हमे सुचना ही नही मिली।प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही सामने आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar