चोरी की योजना बनाते पाँच शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े*
चोरी की योजना बनाते पाँच शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े*
स्क्रिप्ट….बहराइच
स्लग…
*चोरी की योजना बनाते पाँच शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े*
एंकर….
प्रभारी निरीक्षक मनीष पांडेय के नेतृत्व में थाना रूपईडीहा पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई। चोरी की योजना बनाते समय 05 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार रूपईडीहा पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये। तलाशी के दौरान इनके पास से दो अवैध तमंचा 02 जिन्दा कातूस 01 अदद चाकू बरामद किया गया। इनकी पहचान बउरा उर्फ आशिफ पुत्र सत्तार निवासी ऩई बस्ती थाना रुपईडीहा, फैय्याज पुत्र बशीर निवासी चकिया रोड थाना रुपईडीहा, सुहेल पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला एकलईनी नेपाल, अकील पुत्र पप्पू शाह निवासी मुस्लिम बाग रुपईडीहा, अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी रानी तलाब नेपाल के रूप में हुई है। बीते 20 नवंबर 2019 की रात में बलराम शुक्ला पुत्र स्व0 लखन शुक्ल निवासी साकेतनगर थाना रुपईडीहा की दुकान में सेंध लगा कर चाकलेट व कैश काउन्टर में रखा हुआ पैसा चुरा ले जाने की घटना में भी यह शातिर शामिल थे जिसका खुलासा पूछताछ के दौरान हुआ जिस पर पूर्व में कस्वे में की गयी इस चोरी का भी हुआ खुलासा हो गया जिसके प्रकरण में अभियुक्तों से 1930 रुपया भारतीय व 2040 रुपया नेपाली मुद्रा भी बरामद किया गया। घटना के अनुसार रात लगभग 1.20 बजे स्टेशन निकट खंडहर के पास से चोरी की योजना बनाते समय मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पांचों को गिरफ्तार किया गया।
*रिपोर्ट संतोष मिश्र मंडल हेड देवीपाटन*













