करंट लगने से एक युवक की मौत जमुनहा श्रावस्ती के ग्राम पंचायत
करंट लगने से एक युवक की मौत जमुनहा श्रावस्ती के ग्राम पंचायत
करंट लगने से एक युवक की मौत
जमुनहा श्रावस्ती के ग्राम पंचायत
झिरझिरवा वह बंधनी के इनदाज खा पुत्र अब्बास खा निवासी झिरझिरवा पोस्ट भगवानपुर भैसाही तहसील जमुनहा थाना मल्हीपुर के निवासी है उनकी उम्र लगभग 55 वर्ष के ही थे वह सुबह खाना पानी खा कर गाय चराने के लिए गए थे सा जंगल के पास नहर के साइफन के पास अर्जुन का पेड़ लगा था जिस पर वह चढ़कर लकड़ी काटने लगा पेड़ के ऊपर 11,000 वोल्टेज का तार लगा था जिससे करंट लगने से उसकी मौत जगह पर हुई थी जिस समय 112 नंबर जिस गाड़ी का नंबर था पीआरबी 2502 चालक अनिल कुमार दुबे कलर्स टीवी मनोज कुमार एचसी बृजेश कुमार मौजूद रहे और थाना कोतवाली मल्हीपुर देवेंद्र कुमार पांडे और si सस्ता नंदराय मौजूद रहे पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
बेनकाब भ्रष्टाचार एवं हिंदी समाचार एव
ब्यूरो चीफ श्रावस्ती
दिले राम सोनकर एवं कैमरामैन राम सागर निषाद













