ब्लॉक तेजवापुर में हो रही मनमानी
ब्लॉक तेजवापुर में हो रही मनमानी
रिपोर्ट – शुभम शुक्लाला
तेजवापुर(बहराइच) : विकासखंड तेजवापुर चल रहा है राम भरोसे कर्मचारी कार्यालय में ना बैठ कर घर पे बैठकर कर रहे विकास का कार्य दिनांक 14/01/ 2020 को हमारी टीम ब्लाक तेजवापुर के खंड विकास अधिकारी से कुछ जनकल्याण कार्यों योजनाओं एवं जन समस्याओं से संबंधित बात करने के लिए हमारी टीम ब्लाक तेजवापुर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया दोपहर का समय 12:30 बजे था परन्तु कार्यालय में सहायक खंड विकास अधिकारी के अलावा एक भी कर्मचारी उपस्थिति नहीं था सहायक खंड विकास अधिकारी श्री पाटेशर सिंह से संवाददाता अनूप कुमार मिश्रा ने बाइट लेने के लिए कोशिश की लेकिन उन्होंने वाइट देने के लिए मना कर दिया कि बाइट नहीं दे पाएंगे जबकि शासन द्वारा बी0 डी0 ओ0 से लेकर सभी कर्मचारी को ब्लॉक परिसर मे ही रात्रि मे अंदर आवास बिजली पानी सारी सुविधाएं दे रखी है परन्तु एक भी अधिकारी कर्मचारी ब्लॉक में निवास नहीं करता है और अपने अपने आवास अधिकारी एवं कर्मचारियों ने किराए पर दे रखा है तमाम परिवार कई वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं इस तरह की योगी सरकार की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा।













