Breaking News

पयागपुर के व्यापारी परेशान

पयागपुर की व्यापारी परेशान

पयागपुर के भूपगंज बाजार में व्यापारी द्वारा सेंट्रल बैंक में ठिकाना जमा करने पर व्यापारी गण परेशान व्यापारियों ने बीते 4 दिन पहले तहसील मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा था लेकिन इतने दिन बीतने के बाद में कोई समस्या का हल नहीं निकला आज फिर व्यापारी व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री श्याम जी मिश्रा से बात की श्री श्याम जी मिश्रा ने बैंक के उच्च अधिकारी जिम से बात की जीएम ने उनको आश्वासन दिया कि 17 तारीख को मीटिंग होने के बाद में हम आप लोगों को इस सारी समस्याओं का हल निकाल पाएंगे व्यापारी फिर सत्ताधारी का इंतजार कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar