बहराइच

कोटे का हो रहा अवेद्द् संचालन

*बहराइच*

कोटे का हो रहा अवेद्द् संचालन

रिपोर्ट – शुभम शुक्ला

ग्राम मोगलहा ब्लाक तेजवापुर तहसील महसी के अंतर्गत कोटेदार दुकानदार अकील के नाम लाइसेंस है जिन्होंने अपनी दुकान का इस्तीफा सप्लाई स्पेक्टर को दे दिया इसके बाद कोटेदार के बड़े भाई के लड़के के द्वारा राशन की दुकान का संचालन किया जा रहा है वह मनमानी राशन का वितरण कर रहे है शासन द्वारा निर्धारित प्रति यूनिट 5 किलो है लेकिन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 4 किलो दिया जा रहा है कोटेदार अपनी मनमानी से राशन वितरण करा रहें है गरीबों के साथ कर रहे धंधाली लेकिन कोई अधिकारी कर्मचारी कोटेदार पर ध्यान नहीं दे रहाँ है

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar