Breaking News

प्रयागराज मुगारि गांव में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या

प्रयागराज ब्यूरो दुखद घटना 10/01/2020 को शाम करीब ४:३० बजे ग्राम मुगारी करछना प्रयागराज की पार्वती कुशवाहा उम्र लगभग 16वर्ष पुत्री राजेन्द्र कुशवाहा निवासी ग्राम मूगारी थाना क्षेत्र में औद्योगिक करछना प्रयागराज की की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी गई पार्वती कुशवाहा 10/01/2020को 4:,00 बजे घर से शौच के बाहर निकली थी । करीब एक घंटे बाद सूचना मिली कि घर के बाहर करीब 500 मीटर दूर पार्वती की लाश पड़ी है तो परिजन मौके पर पहुंचे और लाश को घर लेकर आए और पुलिस को बताया मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मृतिका के घर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए घटना के 24 घंटे बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जब की घटना स्थल पर मृतिका की मोबाइल मिली है किन्तु घटना को अंजाम देने वाले लोग मोबाइल पर सारी काल हिस्ट्री डिलीट कर दिया है ११/ १/२०२० को शाम ४:०० बजे पोस्टमर्डम के बाद शव को घर लाने के बाद परिजनों ने आक्रोशित होकर चक्का जाम कर दिया किन्तु पुलिस अधिकारियों ने कारवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया पप्पू लाल पाल ब्यूरो चीफ प्रयागराज 9621184311

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar