उत्तर प्रदेशगोण्डा

गोण्डा जनपद में ईट से मारकर युवक की हत्या,दो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज*

गोण्डा जनपद में ईट से मारकर युवक की हत्या,दो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज*

*गोण्डा जनपद में ईट से मारकर युवक की हत्या,दो के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज*

भरत कसौंधन
ब्यूरोचीफ गोण्डा

गोण्डा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रानीपुरवा में एक युवक की लाश मिली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली नगर के अंतर्गत रानीपुरवा निवासी धर्मराज उर्फ निबरू पुत्र पाटनदीन की लाश बुधवार की सुबह मण्डेयनाला के पास मिली।लाश मिलने की सूचना से काफी भीड़ जमा हो गई।
मृतक के भाई स्वामी नाथ ने बताया कि लाश को देखने आए। लाश देखते ही चिल्लाने लगा कि ये मेरे भाई धर्मराज है।
स्वामी नाथ ने बताया कि वह रानीपुरवा में बब्लू की दुकान पर बढ़ई का काम करता था।मंगलवार की देर रात पान मसाला खाने घर से निकला लेकिन देर रात तक घर वापिस नहीं लौटा।
उसकी तलाश करने लगे लेकिन नही मिला।
बुधवार की सुबह लोगों ने सूचना दी कि नाला के पास एक युवक पड़ा है।यह सुनकर देखने गया।
देखने के बाद पहचान गया कि मेरे भाई धर्मराज है।उसके शव को देखने से लग रहा था कि उसकी हत्या कर दिया गया है।मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान।लगता था कि ईट से मारकर हत्या कर दिया गया है।

घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि मृतक के भाई स्वामी नाथ ने रामबाबू व बब्लू के विरुद्ध तहरीर दी है।इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar