उत्तर प्रदेश

सराहनीय कार्य थाना – गोसाईगंज,जनपद अयोध्या।*

नशीले पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार*

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक-07.01.2020
*नशीले पदार्थ के साथ एक गिरफ्तार*
*सराहनीय कार्य थाना – गोसाईगंज,जनपद अयोध्या।*
श्रीआशीष तिवारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद अयोध्या के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एंव वान्छित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2020 धारा 08/21 NDPS एक्ट में 01 नफऱ अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 04/2020 धारा 08/21 NDPS एक्ट थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या ।
*गिरफ्तार किये गये अपराधी का नाम-*
1. राजेश सोनी पुत्र तुलसीराम सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी शहीदवारी मोहल्ला थाना गोशाईगंज जनपद अयोध्या
*बरामदगी का विवरण-*
अभियुक्त के कब्जे से 17 पुडिया मात्रा (1.60 ग्राम) स्मैक बरामद ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –*
1.उ0नि0 श्री यशवन्त लाल द्दिवेदी
2.का0 मनोज पाण्डेय
3.का0 धर्मेन्द्र तोड़ीवान 👇

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar