अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर (बलरामपुर) में की गई बैडमिंटन प्रतियोगिता.*
अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर (बलरामपुर) में की गई बैडमिंटन प्रतियोगिता.*
*अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर (बलरामपुर) में की गई बैडमिंटन प्रतियोगिता.*
आज दिनांक 08 जनवरी 2020 को अखिलेश्वर तिवारी गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसीपुर में बैटमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल टूर्नामेंट कराकर मुख्य विजेताओं एवं उप विजेताओं को पुरस्कृत किया गया….
जिसमें गर्ल्स विजेता जूनियर्स में जुल्फा खान, एवं सीनियर में लक्ष्मी चौहान प्रथम रही और उप विजेता जूनियर्स में आफरीन, एवं श्रुति पटवा ने बाजी मारी इसी क्रम में बॉयज सेक्शन से विजेता अनुज मोदनवाल, और उप विजेता पीयूष श्रीवास्तव रहे…..
कार्यक्रम का समापन विद्यार्थीओ को विद्यालय प्रबंधक रंजन तिवारी द्वारा पुरस्कार देकर संपन्न किया गया…..
विद्यालय के प्रबंधक आदरणीय रंजन तिवारी जी ने अगले वर्ष और भी बेहतर ढंग से टूर्नामेंट कराने का आश्वासन देकर बच्चो के उज्जवल भविष्यके लिए आशीर्वाद दीया …
विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय के पूरे परिवार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए विद्यालय परिवार का पूर्ण पूर्ण सहयोग रहा है ……
वहीं प्रांगण में मौजूद विद्यालय की प्रधानाचार्या मुन्नू तिवारी सभी को ह्रदय से आभार देकर विद्यार्थीओ को आशीर्वाद दीया….
*शिवांशु शुक्ला बलरामपुर उत्तर प्रदेश*













