Breaking News

डीआईजी पंकज कंपोज ने किया राजपुर थाना का औचक निरीक्षण*

डीआईजी पंकज कंपोज ने किया राजपुर थाना का औचक निरीक्षण*

_*डीआईजी पंकज कंपोज ने किया राजपुर थाना का औचक निरीक्षण*_

*_अभिषेक सिंह कान्हाचट्टी_*

कान्हाचट्टी : डीआईजी पंकज कंपोज ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र के राजपुर थाना का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान थानेदार को नक्सलियों व अपराधियों से सामना करने के कई गुर भी सिखाये और साथ ही अपराध के खात्मा को लेकर कई दिशा व निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने कहा कि थाना में लंबित मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करें और थाने में आये शिकायत का तुरंत निष्पादन करें। और साथ ही उन्होंने थाने में रखा डायरी, रजिस्टर, और कुछ महत्वपूर्ण कागजातों की भी जाँच की। जांच के उपरांत उन्होंने किसी भी मामले में थोड़ी सी भी त्रुटि नहीं होने की थानेदार को सलाह दी।
आगे उन्होंने राजपुर थाना क्षेत्र में गेल इंडिया द्वारा गैस पाइपलाइन का हो रही कार्यों का भौगोलिक निरीक्षण किया और जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जोल्डिहा गांव में निर्माणधीन पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया डीआईजी द्वारा मुख्य तौर पर नक्सलियों को मुख्य धारा से जोड़ने की बात थानेदार को कही। अगर जो भी नक्सली और अपराधी मुख्य धारा से नहीं जुड़ते हैं, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त करवाई करें। और अपराध शब्द को ही अपने थाना क्षेत्र से दूर करें। और आगे डीआईजी पंकज कंपोज ने नक्सलियों को भी सलाह देते हुए कहा कि मुख्य धारा से जुड़कर वे भी अपने परिवार के साथ चैन-अमन की जिंदगी व्यतीत करें। साथ ही श्री डीआईजी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अफीम की खेती पर पूरी तरह से नकेल की बात कही उन्होंने आगे कहा कि अफीम की खेती करने व कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिए l पत्रकारों से रूबरू होते हुवे डीआईजी श्री कंपोज ने बताया कि अफीम की खेती करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी हलकी श्री कंपोज ने कहा कि पोसते की खेती अधिकतर वान भूमि पर लगाई जाती है,इसे लेकर उतरी छोटनगपुर वान प्रमंडल अधिकारी से बात कर जोवाइंट अभियान चलाया जाएगा, एन डी पी एस के तहत प्राथमिकी अभिउक्तो पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी,हलकी उन्होंने कहा कि पोसते की खेती से होने वाला दुष्प्रभाव की लोगो के बीच जागरूकता चलाकर जानकारी दी जाएगी,आगे उन्होंने जसपुर में बनने वाले पुलिस पिकेट सवाल पर कहा कि इसकी भी कागजी प्रक्रिया अंतिम रूप में है,पूरी होते ही निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी, मौके पर डीआईजी पंकज कंपोज, एसपी अखिलेश वी वारियार, डीएसपी वरुण देवगन,अभियान एएसपी निगम प्रसाद, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक, सिमरिया एसडीपीओ आशुतोष सत्यम,इंस्पेक्टर लव कुमार , राजपुर थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार के आदि जिला के कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
Benakab Bhrastachar